In the 50th match of IPL 14 today, there has been a clash between Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, in which the Delhi bowlers spoiled the condition of the Chennai batsmen today. Where Ruturaj and Faf had a good partnership in the beginning today, after the dismissal of these two batsmen, the whole team has been struggling. Today, if the Chennai team goes yes to this match, then somewhere or the other, all the responsibility is going to fall on the captain Dhoni.
आईपीएल 14 में आज 50वां मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली है जिसमे दिल्ली के गेंदबाज़ों ने आज चेन्नई के बल्लेबाज़ों की हालत ख़राब कर दी। जहा आज शुरूवात में रुतुराज और फाफ के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली है थी वही इन दोनों बल्लेबाज़ों के आउट हो जाने के बाद पूरी टीम संघर्ष करती नज़र आई है। आज अगर चेन्नई की टीम ये मुकाबला हां जाती है तो कही न कही इसका सारा ज़िम्मा कप्तान धोनी के उपर फूटने वाला है।
#IPL2021 #DCvsCSK #Dhoni